Holi get together program at school

सरकारी स्कूल में श्रमदान / होली मिलन समारोह

This slideshow requires JavaScript.


नागौर पंचायत समिति के कालड़ी पंचायत के ग्राम थलांजु में आज होली के शुभ अवसर पर थलांजु विकास समिति एवं अध्यापकों ने गाँव के सरकारी स्कूल में स्कूल चारदीवारी के ऊपर तारबंधी एवं स्कूल प्रांगण के सामने टुकड़े रूपकर जाली लगाई , उसके बाद विकास समिति का स्नेह मिलन समारोह हुआ जिसमें विधालय में प्रॉपर व्यवस्था पर चर्चा की गई अध्यापकों ने स्कूल में फर्निचर की मांग रखी , जिसकों देखते हुए युवाओं एवं अध्यापकों ने तीस हजार रुपये का चंदा एकत्रित करके और आगामी दिनों में दो कक्षा में फ़र्निचर लगाने की शुरुआत करी उसके बाद ग्रामीणों ने गाँव की सरकारी स्कूल में गुलाल की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.

होली के प्रोग्राम की अनुदान राशि लिस्ट :

₹5000 श्री फुसाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री पन्नाराम जी घंटियाला
₹1100 श्री जेठाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री रामसुखराम जी घंटियाला
₹2100 श्री पुरखाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री फरसाराम जी हुड्डा
₹2000 श्री पन्नाराम / श्रीरामाराम जी घंटियाला
₹5100 श्री नानकराम जी घंटियाला
₹ 1500 श्रीरामाराम जी घंटियाला
₹1000 श्री हेमाराम जी हुड्डा
₹200 श्री गोपालराम घंटियाला
₹500 श्री ताज़ाराम /रूपाराम जी घंटियाला
₹1100 श्री रेवंतराम /मोटा राम जी घंटियाला
₹500 श्री चेतन / रूपा राम जी घंटियाला
₹500 श्री तूलछाराम जी घंटियाला
₹500 श्री गंगा राम / मोटाराम घंटियाला
₹2000 श्री पूरबाराम जी भादु (अध्यापक)
₹2100 श्री चेनाराम जी जांगू (अध्यापक)
₹2100 श्री कम्माराम जी सोउ(अध्यापक)

—————————–
33500 कुल जनसहयोग

Leave a comment