Holi get together program at school

सरकारी स्कूल में श्रमदान / होली मिलन समारोह

This slideshow requires JavaScript.


नागौर पंचायत समिति के कालड़ी पंचायत के ग्राम थलांजु में आज होली के शुभ अवसर पर थलांजु विकास समिति एवं अध्यापकों ने गाँव के सरकारी स्कूल में स्कूल चारदीवारी के ऊपर तारबंधी एवं स्कूल प्रांगण के सामने टुकड़े रूपकर जाली लगाई , उसके बाद विकास समिति का स्नेह मिलन समारोह हुआ जिसमें विधालय में प्रॉपर व्यवस्था पर चर्चा की गई अध्यापकों ने स्कूल में फर्निचर की मांग रखी , जिसकों देखते हुए युवाओं एवं अध्यापकों ने तीस हजार रुपये का चंदा एकत्रित करके और आगामी दिनों में दो कक्षा में फ़र्निचर लगाने की शुरुआत करी उसके बाद ग्रामीणों ने गाँव की सरकारी स्कूल में गुलाल की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.

होली के प्रोग्राम की अनुदान राशि लिस्ट :

₹5000 श्री फुसाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री पन्नाराम जी घंटियाला
₹1100 श्री जेठाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री रामसुखराम जी घंटियाला
₹2100 श्री पुरखाराम जी घंटियाला
₹2100 श्री फरसाराम जी हुड्डा
₹2000 श्री पन्नाराम / श्रीरामाराम जी घंटियाला
₹5100 श्री नानकराम जी घंटियाला
₹ 1500 श्रीरामाराम जी घंटियाला
₹1000 श्री हेमाराम जी हुड्डा
₹200 श्री गोपालराम घंटियाला
₹500 श्री ताज़ाराम /रूपाराम जी घंटियाला
₹1100 श्री रेवंतराम /मोटा राम जी घंटियाला
₹500 श्री चेतन / रूपा राम जी घंटियाला
₹500 श्री तूलछाराम जी घंटियाला
₹500 श्री गंगा राम / मोटाराम घंटियाला
₹2000 श्री पूरबाराम जी भादु (अध्यापक)
₹2100 श्री चेनाराम जी जांगू (अध्यापक)
₹2100 श्री कम्माराम जी सोउ(अध्यापक)

—————————–
33500 कुल जनसहयोग

help :fire in house

ग्राम पंचायत कालडी के ग्राम जाखानियां के  श्यामाराम s/0 सुगनाराम जाती नायक  के आज सुबह 6 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से एक रहवासी की ढाणी जल गई | आग पूरी तरह फ़ैल जाने के कारण 8 बकरियां , 4 छोटे बकरी के बच्चे , 6 क्विंटल बाजरी , 1 क्विंटल मोठ , 60 किलो गवार , 4 हजार रूपए रोकड़ी , 4 खाट एवं  घेरलू सामान जलकर राख हो गया एवं 3 बकरियां भी पूरी तरह से झुलसे गई  ! सूचना मिलने श्री बालाजी थाना पुलिस एवं पटवारी मौके पर पहुंचे कर मुहावना किया एवं मौके पर पहुँच सोहनराम घंटियाला पंचायत समिति सदस्य ने 5000 रुपये  रोकड़ी,कालड़ी सरपंच प्रतिनिधि  रामेश्वर भाम्भू  ने 1 कैटल शेड व् टांका एवं 5000 हजार रोकड़ी ,सवाई संघ कार्यकर्ता मनोज सोनी 2 रजाई एवं 2 पतरना एवं 1 बोरी बाजरी , साजन राम मुंड ने 1100 रोकड़ी व् 1 बोरी बाजरी ,100 रुपये लक्ष्मण गोदारा , 100 प्रेमाराम गोदारा ,100 खींयाराम मेघवाल ने आर्थिक सहयोग देकर पीढित परिवार की सहायता की गई |37307120-78f6-44e9-8717-9bd1474541fa

Save Blue cow ‘s son

मनुष्य ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि जिससे सभी जीव – जंतु मनुष्य के इशारे पर अपना जीवन गुजारते है. मनुष्य का इन जीवों में सर्वश्रेष्ठ होने पर यह फर्ज बनता है कि वह खुद के साथ – साथ अन्य जीव – जंतुओ की भी रक्षा करे. दोस्तों ! एक मनुष्य होने के नाते अपना यह कर्तव्य निभाए की हम जीवो की रक्षा करेंगे|

17308730_1138711702921670_8948848022136365742_n

अलाय – कालड़ी सरहद पर एक सुनसान खेत में नीलगाय के बच्चे को श्वान नोच रहे थे, सभी रास्ते चलते पंचायत समिति सदस्य सोहनराम घंटियाला ,सुरेन्द्र गिला ,रामचंद्र गिला ,हनुमान आदि ग्रामीण मौके पर पहुंच कर नीलगाय के बच्चे को जंगली श्वानों से बचाकर नागौर स्थित वन विभाग को सुपुर्द किया.