NAND GHAR YOJANA

नन्द घर योजना

इस मौके पर मंत्री भदेल ने कहा कि पाली जिले से शुरू की गई नंद घर योजना के तहत प्रदेश के दस हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को भामाशाओं के माध्यम से सुविधा सम्पन्न बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बाद में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को समाज के प्रबुद्धजनों एवं समुदाय के सहयोग से सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक भागीदारी बढऩे से इनका बेहतर विकास होगा।

महिला एवं बाल विकास निदेशक डॉ. पृथ्वीराज सांखला ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्पूर्ण डाटा ऑन लाइन कर दिया गया है तथा एक जून से सभी को मानदेय का ऑन लाइन भुगतान किया जाएगा। इससे  भुगतान में विलम्ब की शिकायत नहीं होगी।

गोद लेने वाले भामाशाह या संस्था को पांच वर्ष में केन्द्र को विकसित करना होगा।

सभी भाइयो को सूचित करते हुए ख़ुशी हो रही है राजस्थान सरकार ने नई योजना आई है जिसमे दान दाताओं और NGO को आगे आकरै गांव के आंगनवाड़ी केन्द्रो को गोद ले सकता है । ग्राम थलांजु ,कालड़ी पंचायत ,नागौर के समस्त ग्राम वासी भी दानदाताओ की और देख रहे है । अगर कोई आगे आने चाहैत है उनका स्वागत करते है ।
दान दाता अपने सरकार के साथ एमओयू साइन करके और अपना नाम भी लिकवा सकता है ।

प्लीज ये मेसेज को एक बार जरूर शेयर करे ..

आपके एक प्रयास से कोई गांव चमक सकता है।

12th art result RBSE

थलाँजु 

=======

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक (सीनियर सैकण्डरी) कला का परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में घोषित कर दिया।

सरोज d/0 रूगा राम जी जाखड के बच्ची के अधिकतम अंक । सरोज ने 12 वीं कला वर्ग में 71.00 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पुरे गाँव सबसे में ज़्यादा अंक हासिल किए है!

उसके बाद सुंदर लाल गॅर्वा s/0 (स.) मगना राम जी के सुपुत्रे ने भी कला वर्ग मे 65 % अंक हासिल किए है !

बाद के सीलेसीले वार इस प्रकार है

कोशलिया d/0 भंवर लाल हुड्डा के 58 %
आशा राम s/0 रामूराम जी सुथार के 55 %
रणजीत s/0 फरसा राम जी हुड्डा के 54.80
खेता राम जी गॅर्वा के सुपुत्रे के भी 58 % बने है

उसके लिए हम सब उनके शानदार भविष्य की कामना करते है!

जय हिंद