happy diwali to All

धनतेरस और दीपावली पर्व हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं : अपने मन मंदिर में ज्ञान का दीप जलायें..

अपने मन मंदिर में ज्ञान का दीपक जलायें जो ईश्वर की सच्ची आराधना है . करोड़ों अरबों का दान करने की अपेक्षा अपनी मानसिक तुच्छता दीनता हीनता दासता को दूर कर निर्भयता सत्यता पवित्रता और प्रसन्नता की आत्मिक प्रवृत्तियां बढ़ाने का संकल्प लें .

happy-diwali-2014-India-Rajasthan-Nagaur-Alai-Kalri-Thalanju

Thanks

Villager

# सुचना_का_अधिकार अधिनियम (RTI)

Dear reader,

Hamere ek facebook friend hai “Ramasver jee” unhone RTI ke bar me kuch bataya jo me apke sath share kre reha hu.

Must read !!

#आज के दिन ही देश मेँ लागु हुआ था ॥ जनता के लिये जश्न मनाने लायक कानून ॥
सरकार, पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, सरकारी अस्तपताल, स्कूल/ कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि आदि यानि भारत का ऐसा कोई भी डिपार्टमेँट जिसमेँ सरकार पैसा खर्च करती है वहाँ RTI लागु होता है ॥
किसी भी तरह की जानकारी चाहिये ?
RTI लगाओ ॥
गाँव मेँ किसी काम के लिए कब कितना पैसा आया, कितना लगा, कहाँ लगा ? पूछना है ? RTI लगाओ ॥
प्रधानमंत्री कब कहाँ गया, खाने पीने से लेकर आने जाने का कितना पैसा खर्च करके आया ? पूछना है ?
RTI लगाओ ॥
क्योँकि गाँव मोहल्ले के वार्ड पंच/सरपंच से लेकर अफसर और प्रधानमंत्री तक सब लोग हमारे नौकर है ॥ हमारे टैक्स का पैसा सरकारी खजाने मेँ जाता है फिर उसी खजाने से इन लोगोँ बंगले, लाल बती की गाङियाँ और तनख्वाहेँ मिलती है ॥
जनता मालिक है ॥

RTI लगाने के लिये एक सादा फोटो कॉपी वाले कागज पर अर्जी लिखो और साथ मेँ पोस्ट ऑफिस से खरीद कर 10 रुपये का एक पोस्टल ऑर्डर लगा दो ॥ और जिस डिपार्टमेँट से कुछ पुछना है, वहाँ “जनसुचना अधिकारी (Public Information Officer)” को भेज दो ॥
30 दिन मेँ अगर वो जनसूचना अधिकारी आपको जवाब लिख कर न भेजे तो फिर उसी डिपार्टमेँट मेँ “प्रथम अपील अधिकारी” को एक पत्र लिखो कि मैने आपके डिपार्टमेँट मेँ जनसुचना अधिकारी से ये ये पूछा था ॥ जबाब नही दिया और न मेरे 10 रुपये लौटाये ॥
फिर अगर अगले 30 दिन मेँ प्रथम अपील अधिकारी भी जबाब न दे तो फिर अपने राज्य मेँ सूचना आयोग को शिकायत कर दो और साथ मेँ दोनो पत्रोँ (जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपील अधिकारी वाले पत्र) की फोटोकॉपियाँ लगा दो ॥
आयोग मामला देखेगा ॥
और फिर उन दोनोँ अफसरोँ की तनख्वाह मेँ से 25000 रुपये कटेगेँ और सरकारी खजाने मेँ जमा होगेँ ॥ उसके अलावा आपको अलग से हर्जाना मिलेगा ॥ और सुचना भी मिलेगी ॥

क्योँकि मालिक ने नौकर से पूछा था कि काम कैसे कर रहे हो क्या कर रहे हो॥ नौकर ने जबाब नहीँ दिया तो जुर्माना तो बनता है यार ॥

और तो ओर अगर आपने लिख दिया कि मुझे आकर के आपके ऑफिस मेँ फलाँ काम की फलाँ फाइल चेक करनी है तो भी कर सकते हो और पूरी फाइल की फोटो कॉपी करवा कर ला सकते हो ॥

वैसे 80% अर्जियोँ का जबाब टाइम पर 30 दिन मेँ दे देता है जनसूचना अधिकारी ॥
कुछ चोर ओर हरामखोर होते है वो नहीँ देते ॥

RTI से आपको मिलने वाला हर एक कागज कानूनी कागज होगा और सुप्रीम कोर्ट तक वो मान्य होगा ॥ इसलिये बेहिचक रहे ॥

2G मोबाइल स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले जैसे बङे घोटाले इसी RTI ने खोले हैँ ॥

अब अगर जनलोकपाल और स्वराज नाम के दो कानून आ जाये तो RTI कानून की ताकत चार गुना बढ जायेगी ॥

Thanks

Villagers

चुनाव 2015.थलांजू **घोषणा पत्र**

चुनाव 2015.थलांजू सरपंच

**घोषणा पत्र**

1.गाँव को आदर्श और निर्मल गाँव की स्थापना करना
2.स्वस्थ अभियान के तहत ग्राम को स्वस्थ बनाना
3.गलीयो में रोड़ लाईट बनाना
4.हर परिवार को 100 दिन की रोजगार गारंटी
5.हर महीने ग्राम सभा बुलाना
6.गाँव की सभी गलियों में पक्की नाली व सिमेन्ट सड़कें बनाना
7.बरसात होते ही आवारा गायों का प्रबंध करना
8.गाँव में गौशाला चलाना
9 हर बीपीएल परिवार को टांका व मकान दिलवाना
10.सार्वजनिक जगहो शौचालय बनाया जाएगा जैसे चौपाल बस स्टेंड आदि
11 हर महीने स्कुल की विकास समिति मीटिंग लेना
12 स्कूल विकास समिति की तरह थलांजू विकास समिति बनाई जाएगी
13.पचायत के फंड से गाँव की विकास समिति के द्वारा चुने गये 51 गरीब बच्चों को पढाना
14. थलांजू में एटीएम लगवाना
15. थलांजू सीनियर स्कूल से जोड़ना
16. गाँव में मीठे पानी की नई पाइप लाइन बिछाना
17. थलांजू नाडी को आदर्श तालाब बनाना
18. मृतक पशुओं को डालने की उचित जगह उपलब्ध करवाना
19. थलांजू से कालडी थलांजू से गोग नाडा को पक्की सड़क से जोड़ना
20. थलांजू की सभी ढाणियों को लाईट व पानी से जोड़ना
21. ग्राम पचायत की सभी योजनाऔ आम आदमी तक पहूचाना
22. आज तक पचायत जो भी घोटाले हुए हैं उनको जनता के सामने लाना
23. अस्पताल में डाक्टरों की उचित वयस्था करना

यदि कोई सरकारी नौकर आपसे रिश्वत मांगे तो तुरंत हैल्पलाइन नंबर पर फोन करें

Pyare Bhayo!!

ना खाऊँगा

ना खाने दूँगा – @NarendraModi 9653333383

यदि कोई सरकारी नौकर आपसे रिश्वत मांगे तो तुरंत हैल्पलाइन नंबर पर फोन करें ।

thalanju

 

Thanks

Villagers