Republic day celebration

नागौर जिले के कालडी पंचायत के थलांजु ग्राम मे  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थलांजू  के प्रांगण में

दिनांक 26 जनवरी 2016 को राउमावि थलांजू के प्रांगण में 67 वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया, समारोह में ध्वजारोहण के अलावा मार्च पास्ट की सलामी चम्पाराम जी,  सुगन हुड्डा , सोहनराम घंटियाला (पंचायत समिति सदस्य,नागौर)  द्वारा दी गई, सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

71057aa2-95be-4486-9694-a554f774ba8a (1)विकास हेतु सहयोग करने वाले भामाशाहों ने सहयोग करके और स्कूल को आगे तक ले जाने संकल्प लिया है

e87ccf79-69b6-453c-8b3c-3467b101bd28

AkHyNxMlsZvk_8bM3tUF04kLCuaPT1xxUKfQFIJRf-VL

जय हिन्द !

TVS

एक निराली मुहिम छोटे से गांव थलांजु से :-
नागौर जिले के कालड़ी पंचायत के थलांजु ग्राम में 10 नवंबर 2014 को गांव के शिक्षित युवाओं ने ग्राम विकास के लिए एक विकास समिति का गठन किया और समिति का नाम थलांजु विकास समिति के नाम से रेखा गया ! गांव को एक सुदृढ़ मंजिल तक ले जाना चाहता है और शुरुवाती स्टेज में गांव के हरके कोने से एक -एक युवा को चुना गये जो ग्राम के विकास में भागीदार बनना चाहते थे इस प्रकार 16 युवाओ को संगठित टीम सम्मिलित की गई.

12541015_1000733769987392_127150778701916593_n

थलांजु विकास समिति के मुख्य अजेंडा
1. शिक्षा,
2. पानी,
3. रोड,
4. स्वच्छता
5. निर्मल भारत के तहत शौचालय का निर्माण
6. सरकारी योजना का लाभान्वित विकाश |

पिछले साल से थलांजु विकास समिति शिक्षा पर कार्य कर रही है और शुरुवाती क्षणो में गांव के लोगो की मदद से शिक्षा को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए और आगे भी सभी के सहयोग से इसी तरह चलता रहेगा और कर्मवार अजेंडे को आगे बढ़ाया जायेगा। विकास समिति के सक्रिय सदस्य मोडाराम ,सुगनाराम , देव कृष्ण, आशाराम ने काफी मेहनत करके और उसको आगे बढ़ाने का काम किया है और विकास समिति को एक नई मंजिल दी है । और बाकि सभी युवा साथियो और गांव वालो की यही कोशिश रहगी की आगामी आने वाले सालो में उसको पूरी तरह से कर्मबद्ध करेंगे .

गांव में कुछ कंप्यूटर चालित युवाओ ने गांव के लिए ब्लॉग और विकास समिति के वेबसाइट भी बना रखी है और गांव की हरके खबर अपने अड़ोस -पड़ोस के गांव तक पहुँचाते है !!

ब्लॉग:
https://thalanju.wordpress.com/

फेसबुक पेज:
www.facebook.com/thalanjuvikassamiti

हम इस पेज के जरिए गांव में शांति और सद्भाववना का संदेश बजते है और सभी युवाओ को बधाई देते है की आगे भी इसी तरह काम करते रहे और गांव को एक मंजिल तक पंहुचा सके और नागौर जिले में इस गांव का भी नाम रोशन हो !!

जय हिन्द !!

# जाट-राजपूत भाईचारा