New road in village :)

साल 2015 में अंतिम महीना गांव के लिए सौगात वाला रहा, गांव में 5 सड़कों में से १ सड़क का काम पूरा हो गया है ये सड़क थलांजु गांव से स्कूल के पास से होते हुए बांगुडो की ढाणीयों से खारी सीमा तक जाती है. इस सड़क की मांग काफी पुराने समय से होती आई है लेकिन अब गांव वालो की आगामी सोच और सोहन राम घन्टियाला (पंचायत समिति सदस्य) के सतत् प्रयाश और कालड़ी सरपंच के कुशल नेतृत्व में अब संभव हुई है  |

गांव की ३३% आबादी को इसका फायदा मिलेगा । लेकिन ये कोई डामर सड़क नही लेकिन जिन्होंने कई सालो तक कच्चे मार्ग का सामना किया उनके लिए बेहद की राहत भरी खबर है।  विशेष करे उनके लिए जिन्होंने रात में २ बजे तक कच्ची मिट्ठी खुदी हो अपने सुरक्षित स्थान में जाने के लिए. एक बार हम रात को किसी मेहमान को पहुंचाने के लिए उसी रास्ते से गए लेकिन दुर्भाग्य से हमारी गाड़ी उसी कच्चे मार्ग में फस गयी. हमने काफी मेहनत की लेकिन सफल नही हुए और रात को ३ बजे गयी । उसके बाद हमने दूसरी गाड़ी बुलानी पड़ी उसे वही पे छोड़े के जाना पड़ा फिर सुबह ट्रेक्टर से टोचन करके गाड़ी निकालने में कामयाब हुए ! इसलिए मुझे  बेहद ही ख़ुशी हो रही है.

जिसने भी इस सड़क को बनवाने में मदद की है हम सब गांव वाले उनके आभारी है और आशा करते है की आगामी आने वाले सालो में जो भी बाकि सड़क है उन भी इसी तरह पूरी करते रहे !!

1004709_987308814663074_3136366295696272376_n

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Thanks

Happy New Year 2016

हे रंग नया सा, रुप नया सा,

दिल में हें आज एक एहसास नया सा, नयी चाहत,

नयी उमंगे, मन में हें एक खवाब नया सा,

नया हे साल नया हें दिन,

रखो अन्दाज-ए-जीने का प्यारा सा….

नयी सोच के साथ नया साल २०१६ मुबारक…!!!

~ पराग वर्मा

New_year2016.gif.pagespeed.ce.W5jfEo3DTP


 

नये साल की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !!
वर्ष 2016 आप सभी के लिए खुशियां व अमन – चेन और शांति की कामना करता हूं !!

दीपाराम चौधरी  सरपंच बन्धङा

deeparam ji thalanju post


 

नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !!
आगामी वर्ष २०१६ में आप सभी के लिए खुशियां वाला रहे और खूब तरक्की करे ऐसी में भगवान से कामना करता हूं !!

आशाराम सरपंच बारानी

10474180_864002040307655_7964571418817166210_n


 

“भुलाकर सारे दुःख भरे पल; दिल में बसा लो आने वाले कल को;  मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल; क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल। नव वर्ष की शुभ कामनायें! “

सोहन  घन्टियाला , पंचायत समिति सदस्य 

New Year Wishes 2016

shame on JLN hospital

नागौर : अस्पताल प्रशासन की ओर से सोनोग्राफी हर रोज खराब मशीन से ही होती रही। 3 दिसंबर को एक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी रिपोर्ट में भ्रूण के सिर ही नहीं है। , जबकि एक दिन बाद ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल एक निजी लैब में जांच कराई गई। इस दौरान सात माह का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। गलत रिपोर्टिंग किए जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन उसी खराब मशीन से सोनोग्राफी करते रहे। सभी जानते थे कि मशीन अब खराब हो चुकी है ।

ये मुद्दा भास्कर ने उठाया तो सारे अधिकारी हरकत में आ गए लेकिन कितने ऐसे डिपार्टमेंट होंगे जिनमे ईमानदारी  से काम नही किया जा रहा है. इसके साथ साथ अपनी भी ड्यूटी बनती है अगर कुछ भी गलत लगे तो प्रशासन और अधिकारी जो जरूर अवगत करवाये।  गर्भवती महिला के परिवार वालो के सहयोग से जाने कितने लोगो की जाने बचेगी क्योंकि गांव का किसान और भोला आदमी डॉक्टर की कही हुई हर बात भगवान की तरह मान लेता है और उनके कहे हुए पर चलने को मजबूर हो जाता है. उसके साथ साथ नागौर अस्पताल में कुशल नेतृत्व की बहुत जरूरत है क्योंकि अस्पताल में उनकी ड्यूटी को सही ढंग से प्रतिबंध नही किया गया और ना ही उनको ड्यूटी का कर्तव्य बताया गया. में ये बहुत करीबी से देख के आया किसी की कही हुई बात नही बता रहा है. जब तक ये “अब तो सरकारी नौकरी लग  गई अब क्या करना है ” ये शौच इंसान के मन से पूरी तरह नही निकले जाएगी तब तक अस्पताल क्या कोई भी डिपार्टमेंट नही सुधार जा सकता.

So be ready all guys for fight against the evils.

Thanks bhaskar .

Here is my views on this topic in bhaskar

jpr78646467573610172-large

Encroachment, Thalanju

अतिक्रमण का एक मामला कापी दिनों से थलांजू गांव में सुर्ख़ियो में है.. जिसमे थलांजू गांव के भादर राम और उसके भाई शंकर लाल और भंवर लाल ने गोचर भूमि में अतिक्रमण  करे रेखा है. गांव के कुछ सामंतवादी लोगो के साथ मिल करके फिछले महीने नागौर पंचायत समिति के वार्ड नंबर ७ के पंचायत समिति सद्स्य पर संगीन मारपीट की थी.

कुछ स्वाल भाई लोगो से ??  आप अपनी निज़ी राय ज़रूर दे .

1)  क्या गोचर, चारागाह भूमि मे अतिक्रमण करना उचित है क्या??

2) क्या गोचर भूमि पर अतिक्रमण करके उसका विरुद्ध करने पर जनप्रतिनिधि को बुरी तरह मारपीट करना और उसपे छेड़छाड़ (IPC धारा 254) का आरोप लगाना   और उसी पे उल्टा मारपीट (IPC 123) का मामला दर्ज करवाना उचित है क्या??

3) छेड़छाड़  और मारपीट के साथ उसकी गाड़ी को पूरी तरह से शतीग्रसित करना उचित क्या है??

4) ये सब सब कुछ होने के बाद जनप्रितिनिधि के पैरेंट पे IPC १०७ के तहत मुकदमा करना उचित है क्या??

राय ज़रूर दे