About Village

EG-1 ग्राम का लेखा जोखा ( अद्यतन दिनांक : 25/07/2012 )
ग्राम : थलांजु [ 01803300 ]
ग्राम पंचायत : कालड़ी पंचायत समिति : नागौर जिला : नागौर
थाना श्रीबालाजी विधान सभा क्षेत्र नागौर लोक सभा क्षेत्र Nagaur
तहसील : नागौर भू-अभिलेख वृत अलाय पटवार हल्का कालड़ी
ग्राम प्रभारी का नाम सरिता पद आंगनवाडी कार्यकर्ता फोन न. 9414919885
2. भौगोलिक जानकारी
2.1 ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूरी –
(यदि ग्राम स्वंय ग्राम पंचायत मुख्यालय है तो शून्य भरे)
7 कि.मी
2.2 पंचायत समिति मुख्यालय से दूरी – कि.मी. में 25 कि.मी
2.3 क्या ग्राम,ग्राम पंचायत से डामर सडक से सीधा जुडा है? नही
2.4 ग्राम से 3 कि.मी. की दूरी में बस सेवा निजी
2.5 ग्राम की निकटतम रेलवे स्टेशन से दूरी 9 कि.मी
2.6 ग्राम की निकटतम कृषि उपज मण्डी समिति/यार्ड से दूरी 25 कि.मी
3. अन्य जानकारी
सुविधा का नाम उपलब्धता (हां/नही) यदि नही तो निकटतम स्थान से दूरी तथा स्थान का नाम जहॉ यह सुविधा है
3.1 डाकघर नही नाम : कालड़ी दूरी : 7 कि.मी
3.2 टेलीफोन(STD code दें): (01582 ) हॉ
3.3 ब्राड बैण्ड इंटरनेट सुविधा नही नाम : नकाश दूरी : 25 कि.मी
3.4 राजीव गांधी सेवा केन्द्र नही नाम : कालड़ी दूरी : 7 कि.मी
3.5 पटवार घर नही नाम : कालड़ी दूरी : 7 कि.मी
3.6 पंचायत भवन नही नाम : कालड़ी दूरी : 7 कि.मी
3.7 विद्युतीकृत हॉ
3.8 बैंक/सहकारी बैंक नही नाम : अलाय दूरी : 8 कि.मी
3.9 पुलिस चौकी नही नाम : श्रीबालाजी दूरी : 15 कि.मी
4. ग्राम की प्रमुख फसलें
1. बाजरा 2. मोठ 3. ग्वार
5.ग्राम के प्रमुख खनिज़
1. कोई खनिज नही 2. कोई खनिज नही 3. कोई खनिज नही
6. ग्राम में निवास करने वाले किन्ही तीन व्यक्तियों(सरपंच/वार्ड पंच व अन्य) के फोन/मोबाईल नम्बर जिनसे सम्पर्क किया जा सके
क्रम सं व्यक्ति का नाम फोन नम्बर(STD कोड सहित)
1 फरसाराम हुड्डा 09983473065
2 रामूराम 09983351544
3 सोहन राम  घंटियाला 9828307851
7. ग्राम से संबन्धित पटवारी,ग्राम सेवक तथा चिकित्सा एंव स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल,बिजली,कृषि विभाग से सरकार्री कार्मिको का विवरण
क्रम सं नाम पद विभाग फोन न.
1 कमलेश चिकित्सा व स्वास्थय ए.एन.एम. 09784868005
2 शारदा शिक्षा प्रधानाध्यापक 09610701461
3 कर्णसिंह शिक्षा प्रधानाध्यापक 09983585514
8. क्या ग्राम में पेयजल की सरकारी योजनाऍ उपलब्ध है? हॉ
पाईप योजना हॉ क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना हॉ हैण्डपम्प योजना नही
पम्प एवं टैंक हॉ स्वजलधारा से स्वीकृत योजना नही जनता जल योजना नही
अन्य नही
9. ग्राम में सामुदायिक केन्द्रो की संख्या – 3
10.ग्राम मे उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाए हॉ
सुविधा का प्रकार(टिक करें) सुविधा उपलब्ध है या नही भवनों की स्थिति बिस्तरों की संख्या (यदि भर्ती की सुविधा हो) दूरभाष नम्बर
उप स्वास्थ्य केन्द्र हॉ स्वयं का शासकीय भवन 0 0
प्राथमिक स्वा.केन्द्र नही 0 0 0
सामुदायिक स्वा.केन्द्र नही 0 0 0
आयुर्वेदिक औषधालय नही 0 0 0
होम्योपैथिक औषधालय नही 0 0 0
यूनानी औषधालय नही 0 0 0
11. कृषि,पशु चिकित्सा व सहकारिता
सुविधा का नाम उपलब्धता यदि नही तो निकटतम स्थान से दूरी जहां यह सुविधा है दूरभाष नम्बर
कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय नही 25 0
ग्राम सेवा सहकारी समिति नही 7 0
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति हॉ 0 0
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र नही 8 0
पशु चिकित्सालय नही 8 0
12 ग्राम में गौशालाओं की संख्या 0

ग्राम थलांजू  ग्राम पंचायत कालड़ी ,पंचायत समिति नागौर तहसील में स्थित है . थलांजू के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन अलाय  है.

ग्राम में 650 बीघा सरकारी जमींन है जिमसे 427 बीघा चारागाह और बाकि की आबादी जमींन है .

कुल जनसंख्या:

घर की संख्या: 300

थलांजू में गोत्र
————————————————–
घंटियाला, हुड्डा, मेघवाल, गोदारा, बांगुडा, जाखड़,धुंधवाल, राजपूत, लोहार, जान्दू ,जाणी

थलांजू  बारे में अच्छी बातें
————————————————-

  1. थलान्जू गाँव से 15 से ज्यादा युवाओं ने कंप्यूटर के डिग्रिया हासिल करके और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अग्रसर  है .
  2. गोसाई मंदिर
  3. थलांजू  गोसाई महाराजा के पुजारी आस पास  के गाँवो में प्रसिद्ध है.

 

राजनीतिक दृश्य
————————————————– –
थलांजू  गांव ग्राम पंचायत  कालडी, पंचायत समिति नागौर पंचायत के अंतर्गत आता है. कालडी पंचायत के तीन गांवों में  से थलांजू , डेरवा, जाखानिया आता है.

थलांजू  में सबसे प्रभावी लोगों
————————————————– –
गिरधारी घंटियाला (ऑरेकल निगम में सीनियर सिद्धांत सलाहकार)
मोड़ा राम घंटियाला (बिजनेस मैन)
दौलतराम  गर्वा (सर्वोत्तमगायक)

थलांजू तक कैसे पहुंचें
————————————————– –
रेल द्वारा
नागौर रेल मार्ग स्टेशन अलाय बहुत पास के रेलवे स्टेशनों मे है. जो बीकानेर रेल मार्ग स्टेशन अलाय पे रुकती है वहा से मात्र 6 KM की दूरी पे है |

बस से
नागौर से अलाय तक और अलाय से ऑटो से | नागौर से 2.30 पे पहली बस और 6.50 पे दूसरी सीधी बस सेवा

—————————————————-

 

3 thoughts on “About Village

  1. गांव जाखानिया अलायंस से 6=किलोमीटर दूर स्थित एक स्कूल के पास एक बस स्टैंड बनाने के लिये यह जरूरी है कि यह पास के गांव वाले लोग अपने अपने तरीके से पेश करने के लिये भी बहुत कुछ कह रहा है कि यह सब से अधिक लोग ईस गांव से यात्रा करने वाले लोग अपने परसन नही योगी सरपंच ओमप्रकाश यह कार्य पूरा करने का फैसला किया है और यह एक बहुत अच्छा लगता है कि वह अपने आप को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ईस गांव का विकास करने के लिए भी यह बात हबीब साहब सरकार ने इस मामले की जांच की गई

    • ओमप्रकाश जी आप जाखानिया गाँव मे बस स्टॅंड बनने की बात करे है ना ??
      आप सबसे पहले पंचायत समिति मे जा के पता करो की गाँव मे बस स्टॅंड बनाने के क्या प्रवाधान है ! मेरे हिसाब से तू जहा पे सरकारी बस नही चलती है वहा वे एसा कोई योजना नही है !

Leave a comment