Water Hydrant :

नागौर जिले के कालड़ी पंचायत के ग्राम थलांजु में कल इंदिरा गांधी नहर के मीठे पानी का सही से इस्तेमाल करने के लिये और टैंकर से पानी भरकर घर तक ले जाने के लिये समस्त ग्रामवासियों और ग्राम जल स्थाई समिति की और से हाईड्रेन्ट लगाया गया!

जिसकी नींव नवम्बर 2015 में रखी गई थी किसी कारणवश आगे का काम जल्दी से पूरा नही पाये, पिछले महीने समिति और ग्रामवासियों ने पुन इस पहल की शुरुआत कर इस काम को अंजाम तक पहुचांया ताकि आगे आने वाली ग्रामियों में ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नही करना पड़े | गाँव के ग्रामीणों की अथक महनेत एवं ग्राम जल स्थाई समिति के सदस्यों की महनेत एवं भाई मोडाराम घंटियाला की तरफ से 5 हजार रुपये के सहयोग से हाईड्रेन्ट का निर्माण करवाया गया|

collage-2

इसमें प्रतिदिन 16 से 20 टैंकर तक पानी दिया जाएगा और टाइम भी 2 या 3 घंटे तक का फिक्स होगा , ग्रामवासियों को 10 किलोमीटर दूर अलाय मीठे पानी के नही जाना पड़ेगा ,इससे ग्रामवासियों में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि हर 20 दिन में एक टैंकर पानी की हर घर में जरुरत रहती है .अलाय से टैंकर मंगवाने पर लगभग 300 से 500 रुपये तक देने पड़ते थे. अब आधी रकम से ग्रामीणों का काम हो जाएगा| गाँव में पशुओं के लिये भी एक खली का निर्माण करवाया कर उसमे 24 घंटे पानी चालु रहेगा|

ग्राम जल स्थाई समिति ने हाईड्रेन्ट को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिये 100 रुपये पर टैंकर की रशीद रखी गई है ,जिससे लाइट का बिल और हाईड्रेन्ट पर रहने वाले आदमी को मेहनताना दिया जाएगा |

Save deers in thalanju(Nagaur)

ग्रामीणों ने बचाई हिरणों की जान :

नागौर जिले के कालड़ी पंचायत के थलांजू ग्राम के ग्रामीणों ने हिरणों को कुत्तों से छुडवाकर नागौर जोधपुर रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में उपचार करवाया और गौशाला में रखकर आये |

 

 

 

वन्य जीवों के प्रति उदारता

गाँव से 40 किलोमीटर दूर स्थित गौशाला पहुचाने में गाँव के ग्रामीण रामसुखराम जी, पंचायत समिति सदस्य सोहन राम घंटियाला , जगदीश राम घंटियाला ,आशाराम घंटियाला ,टीकुराम घंटियाला ,रेवंत राम घंटियाला ने सहयोग करके और तुरंत गाड़ी की व्यवस्था करके और गौशाला पहुचाया !

c5255a85-061d-4a7a-83b4-7a85d884a61f

नागौर के जोधपुर रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला।

देश की पहली गौशाला, जहां ओटी से लेकर आईसीयू तक

ऑपरेशन थियेटर मेंं 10 गुणा 15 फीट का बेड है। ऑक्सीजन सिस्टम से लेकर एक्सरे मशीनें और ब्लड जांच सुविधाएं मौजूद है।

ऑपरेशन थियेटर के अलावा यहां कैंसर वार्ड, तीन पैर वार्ड, बर्न यूनिट, सांड यूनिट, शरीर उपचार दो वार्ड, वन्य जीव, थन कैंसर हर्निया यूनिट हैं।

गौशाला को बारीकी से देखा और वहाँ की व्यवस्था के बारे में जाना. उनकी पूरी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है. हमारी शुभकामनाएँ उनके साथ है.

सभी भाई सुबह से भूख थे दिन की २ बजे गई थी,NH 89 स्थित  गोगेलाव में एक होटल पर थोडा रोककर चाय पी और थोडा आराम किया !

Empowering Thalanju

हमें अपने गाँव थलांजु  को नागौर पंचायत समिति का सबसे खूबसूरत गांव बनाना है , यह सारे अभी के लिए सपने लेकिन गांव के हरके आदमी के लिये सपना होगा तो निश्चित ही पूर्ण होगा । आगे आने वाली युवा पीढ़ी के हरेक के मन में सेट करे देंगे की अपने गांव को बहुत सूंदर बनाना है। यह विचार सभी के पास पहुँच जाए अपना काम अपने आप होता रहेगा |

hindi_remington_keyboard_devlys_and_krutidev2tt

  1. हमें ऐसा गांव चाहिए जिसमे गाँव के जितने भी सरकारी मार्ग है उन पर सड़के बन जाए, अगर कोई मुख्य मार्ग है जैसे की ग्राम से पंचायत मुख्यालय तक, थलाँजु फांटा से खारीकर्मसोता तक तो डामरीकरण हो जाए कोई छोटा मार्ग है तो ग्रेवल से खूबसूरत बन जायेगा| किसी भाई के खेत में मार्ग नही लगता है, सबसे पहले पड़ोसी राजी -राजी मार्ग देकर और पुन्य का काम कर लेंवे जैसे की जितनी जमींन दी उतनी सामने वाले से ले लो मार्ग दे दो. अगर नही करता है राज्य सरकार का नियम है की पड़ोसी को बाध्य करके सरकार मार्ग दिलवाएगी |
  1. गांव में एक भी घर बिजली से वंचित ना हो ताकि आने वाली छोटी पीढ़ी आराम से शिक्षा ले सके ।
  1. गांव तक सरकार ने मीठा पानी नहर का पंहुचा दिया लेकिन पानी को घर -घर तक पहुँच जाए ।
  1. गाँव के लगे सरकारी लोकसेवक शिक्षक, नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वनविभाग का कर्मचारी, जलदाय विभाग के कर्मचारी और अन्य जो भी कर्मचारी है उनके साथ ऐसा माहौल बनाना है की को उनको अपने आप ही लगे हम अपना काम 100 % बिना कामचोरी के करना चाहिए, गांव के छोटे से बड़े आदमी तक सबको पता होना चाहिए लोकसेवक का क्या – क्या कर्तव्य है, उसको क्या काम सरकार करने के गाँव में भेजा है उसके बाद तो गाँव वाले अपने आप देख लेंगे
  1. गांव में आपसी भाईचारे के सार्थक प्रयास गांव के लोगो को करने है, गांव अपना है वहां पर निवास करने सभी अपने भाई है! गांव में ऐसा माहौल बनाना है की अगर कोई 2 भाई नाराज है गांव वालों को तुरन्त इसका समाधान करना है ना की किसी 2 ग्रुप में बांटकर एक दूसरे के मजे लेने है. अगर किसी भाई का गुस्सा जायज क़ानूनी प्रक्रिया इसका समाधान करेगी , गांव वालों को इस मुद्दे हो बिलकुल भी हाईलाइट नही करना है यह गांव के हित के लिए लाभकारी होगा ।
  1. गांव की सरकारी जमींन जैसे गोचर चारागाह, अपने गांव लगभग 500 बीघा गोचर जमींन है उसको इतनी खूबसूरत बनानी है अपने गांव के पशु गोचर में चर सके, बढ़िया पानी पी सके एक सुनहरा वातावरण अपने को गोचर को बनाना है उसके लिये गाँव को हरित ग्राम में जुडवा कर काम करवा सकते है।
  1.  गांव में जो भी सरकारी खजाने से काम होगा उसको गांव के भाई को अपने घर का काम मानकर मोनिटरिंग करे ताकि सरकारी योजना को धरातल पर सही से किर्यान्वित किया जा सके!
  1. गाँव में शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापकों के साथ- साथ गाँव के सभी ग्रामीणों को सहयोग करना होगा अपने बच्चे की निरन्तर पढाई अच्छी हो इसके लिये जरुरी नही है की बच्चे के माता –पिता पढ़े लिखे हो  अगर अनपढ़ है वो कैसे अपने बच्चे का ध्यान रखे सकते है , आपका जब भी घर पर फ्री बैठे तो स्कूल जाकर अपने बच्चे का स्टेटस कार्ड जरुर चेक करना होगा जिससे शिक्षा में 25 % वृद्धि की सम्भावना बढ़ जायेगी | बच्चे के मन में सतुंष्टि आएगी मेरे पेरेंट्स मेरा पूरा ध्यान रखते है, अगर बच्चे की गलत संगत का असर भी होगा तुरंत छोड़ देगा |

 

यह सारे मुद्दे बहुत बढे सपने है लेकिन धीरे- धीरे सजग प्रयासों से इन कामों किया जा सकता है, गाँव की संस्कृति और समाज को अलग- थलग ना करते हुए अपने प्रयास आगामी सालों में जरुर रंग लायेंगे वर्ष २०१४ में जब अपने ने सरकारी स्कूल में पहली बार सफाई की जब थोड़ी न सोचा था की अपने स्कूल को एक अच्छा विधालय बना लेंगे, लेकिन निरंतर प्रयासों से कापी काम हुआ है और भी काम जारी है.

गाँव के हित का काम किसी विशेष बन्दे या जात का नही है, सभी ग्रामीणों का सम्मान अधिकार है गाँव के हितकर के लिये जात –पात वाली राजनीती से दूर रहना है, जब भी आपको समय या मौका मिले अवश्य गाँव के हित में सहयोग करे, ताकि छोटे – छोटे सहयोग से बढ़ा काम अपने आप हो जाएगा.    आइये सब साथ मिलकर अपने गाँव को एक सुंदर गाँव बनाने का सकल्प ले.

d1f3f987-63e3-4119-941a-1e995d0cb7d9