थलांजु विकास समिति

Tag: 1: सब का साथ सब का विकास

ग्रामीण विकास के लिए एक गैर सरकारी संगठन है.
संगठन सामुदायिक विकास की दिशा में एक एकीकृत दृष्टिकोण को लागू करता है.
यह पानी, कृषि, स्वास्थ्य,स्वछता और शिक्षा सहित ग्रामीण समाज के कई पहलुओं के साथ काम परियोजनाओं चलाता है.
इसकी पहल की सभी में, संगठन में सक्रिय रूप से समुदाय सशक्तिकरण और हाशिए के समूहों के शामिल किए जाने को बढ़ावा देता है.

सम्पूर्ण ग्रामीण उत्थान की और अग्रसर एक कदम.

थलांजु विकास समिति के नियम इस प्रकार है
  1. हमेशा बड़े लोगो की बातो को ध्यान में रखकर कोई निर्यण लेना होगा।
  2. अगर कोई सदस्य ग़लत राय या कोई अभद्र बाते देते पकड़ा गया तो बाकि सदस्य और चेयरमैन उस सदस्य को टीम से बाहर कर सकते है।
  3. थलांजु विकास समिति का कार्यालय सामुदायिक भवन रहेगा |
  4. थलांजु विकास समिति निर्णयाक बैठक का लेखा जोखा हर साल दीपावली के दिन होगा और लेखा ज़ोखा का विस्तार किसी भी सदस्य को लेने का अधिकार होगा वो मुजूदा मीटिंग में ही उसका जिक्र करेगा और ने की परिवार और गली मोहले में और ने ही चलते रास्ते |
  5. मीटिंग के समय कोई भी पारिवारिक,राजनीतिक से सम्बंधित आपसी मतभेदे नही फलायेगा।
  6. कोई भी सदस्य मीटिंग के समय विकाश समिति के पहले के या उसके बाद के अजेंड में तय किये गये बिन्दुओ के अलावा किसी प्रकार का जिक्र नही करेगा।
  7. थलांजु विकास समिति के निश्चित बिन्दुओ गांव की मांग व सहमती के आधार पर रखकर मीटिंग में निर्णय लिया जायेगा।
  8. थलांजु विकास समिति के मुख्य अजेंडा
    1. शिक्षा
    2. पानी
    3. रोड
    4. स्वच्छता
    5. निर्मल भारत के तहत शौचालय का निर्माण
    6. सरकारी योजना का लाभान्वित विकाश |
थलांजु विकास समिति के सदस्य इस प्रकार है

 

thalanju

https://www.facebook.com/pages/Thalanju-Vikash-Samiti/1506565646269493f

https://twitter.com/Thalanju

Thalanju1

One thought on “थलांजु विकास समिति

Leave a comment