Gusai Ji Maharaj Pran pratishta and Inda Sthapana

बाबा गुसाईंजी जी महाराज मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं मंदिर शिखर पर इंडा चढ़ाने के साथ प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05/06/2016 वार रविवार और 06/06/2016 वार सोमवार  की किया गया | आयोजन की शुरुवात 05/06/2016 वार रविवार रात्रि में मंडप प्रवेश, संध्या पूजन तथा भजन संध्या के साथ आगाज होगा . और दुसरे दिन 06/06/2016 वार सोमवार को शाम तक चला इसी दिन प्राण-प्रतिष्ठा, हवन की पूर्णाहुति, उतर पूजन, मंदिर शिखर पर इंडा चढ़ाने के साथ प्रतिष्ठा कार्यक्रम सवाई जी महाराज की कालङी धाम के मंहत श्री प्रेमदास जी के सानिध्य में समापन हुआ और मंहत श्री प्रेमदास जी ने थलांजू गोसाई जी की धाम के  पंडित पनादास को चादर और श्ल्ली भी दी गई .इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया ।
गोसाई जी की धाम के पंडित पनादास को चादर और श्ल्ली देते हुए सवाई जी महाराज की कालङी धाम के मंहत श्री प्रेमदास जी ….
 13322004_1089465064447448_3318426809775340168_n

गुसाईंजी जी महाराज का जुन्जाला धाम के अलावा दूसरा बड़ा गुसाईंजी का मंदिर ग्राम थलांजू में है.. इसलिये भारी संख्या में गाँव के आस- पास के श्रद्धालु आयें ..आयोजन को सफल बनाने के लिये मानाराम जी पचार और उमाराम जी खोजा ने आयोजन का संचालन किया |

13423842_1089469214447033_4402746398633458716_n
मंदिर में लगभग सवा 6 लाख रुपये बाबा के दरबार में सती सेवकों ने सहयोग किया सभी सती सेवकों और पधारे हुए सभी ग्रामवासियों का दिल से आभार..
1

barsh barsh mahara inderraja

बर्ष बर्ष महारा इंद्रराजा ..तो बरशिया म्हारो काज सरे से..

मालिया में बगीजे माते में जोर को बर्षजे .. कोय्लाड़ी बठे शोर करे …
जाटा के खेत रे माही जोर को बर्षजे .. अन धन का भण्डार भरे…

थलांजू गाँव के भाई दोलत गर्वा और अनिल जी सैन ने सोंग को प्रस्तुत किया है ….

बहुत बहुत शुभकामनाएँ दोनों गायक कलाकारों को .. और आगे भी इसी तरह गाते रहे ..
अनिल जी सैन और दोलत गर्वा थलांजू का शानदार सोंग..