Digital Ganv

डिजिटल इंडिया के साथ साथ गाँवो मे आजकल बड़ों  से लेके और छोटे तक सब मोबाइल की सेल्फी मे आने चाहते है और सबको गर्व महसूस होता है , मारवाड की इस धरती परे होली को अनूठे तरीके से मनाया जा रहा है, राम – शामा के दिन पूरे दिन एक – दूसरे से मिलना होता है .

IMG-20160329-WA0011

एक ही परिवार के 11 भाइयो का प्यार और स्नेह  इसी तरह से आगे चमकता रहे

6904_464937647035255_5350630550999840340_n (1)

ग्राम के सरकारी स्कूल में उपस्थित तमाम ग्रामीण और स्कूल प्रधानचार्य

इन भाइयों में एक जज्बा इस गांव को बहुत आगे तक लेके जायेगा और और सारे भाई गांव के बहार रहते और त्योहारों के समय ही आते है उसी समय कुछ न कुछ गांव के लिए करके जाते है. ये गांव इन सभी भायो के लिए सदा आभारी रेहगा

IMG-20160323-WA0054

Holi celebration with Gram vikas- 2016

गाँव के सभी साथियों ने होली के अवसर पर थोड़ा समय अपने गाँव के लिये दिया और गाँव के सरकारी स्कूल मे लगे पेड़ पोधो की तारबंदी और जाली की व्यवस्था की ताकि ये आने वाली गर्मी में इनको बचाया जा सके, सभी युवाओं में एक जज्बा है की अपने गांव के लिए अगर अपने 2-3 महीने में सिर्फ 3-5 घंटे क्यों नहीं दे सकते ? आखिर अपने कब तक दूसरों को कोसते रहंगे की इस सरकार ने कुछ नहीं किया। … अब ग्राम के विकास के सारे काम युवा अपने स्तर पर करेंगे और अगर किसी भी जगह कमी लगेगी और वो उनको जरूर अवगत करवायेंगे बल्कि जब तक सुचारू ना हो जाये तब तक मॉनिटरिंग भी करेंगे.

tvs

Bhaskar