Cricket Tournament-2017

शहीद उमाराम क्रिकेट प्रतियोगिता आज दिनांक 25 मई 2017 से 

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ… मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ..

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ.. में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ….!

शहीद उमाराम का जन्म 14 जनवरी 1978 को नागौर जिले के कालड़ी ग्राम में पिता श्री भूराराम व माता चम्पादेवी की कोख से भाम्भू गोत्री जाट परिवार में हुआ । आपकी माताजी गृहणी व पिताजी कृषक हैं । आपकी बहन का नाम हस्तुदेवी हैं । आपका विवाह नोखा निवासी श्री भेराराम जी गोदारा की सुपुत्री भजना देवी के साथ संपन्न हुआ जिनसे आपको 3 पुत्ररत्नों की प्राप्ति हुई । आपके पुत्र-पुत्री का नाम शारदा (18), मुनाराम (16) व राकेश (13) है । अभी 6 महीने बाद इनकी पुत्री की शादी होने वाली थी ।

collage-2017-05-25 (3)

ग्राम पंचायत कालड़ी में शहीद उमाराम क्रिकेट प्रतियोगिता 2017 गुरूवार से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता 29 मई तक चलेगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11000 रुपए ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपए ट्रॉफी दी जाएगी एवं मैन ऑफ सीरीज रहने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा|

 

18700124_223938454767104_5826294847582518170_n

क्रिकेट प्रेमी लेखराम गुणपाल ने बताया की इस  प्रतियोगिता में गोगेलाव ,बालवा ,सिंगड़ ,अलाय ,ईनाणा व् केडली ,शहीद प्रभु राम चोटिया एवं अन्य 25 प्रकार की टीमें भाग लेगी |  

 

18664266_223934111434205_6637934261521764580_n

मुख्य अतिथि कालड़ी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सोहनराम घंटियाला, पूर्व सरपंच धर्माराम जी,पंचायत समिति सदस्य मदन ढाका, मोहनराम जी सोऊ R.P. तिलोकजी भादू, लिखमाराम जी भाम्बू, भूराराम जी शहीद के पिता , हड़मान राम जी गुणपाल, चंदाराम जी मास्टर , मनीराम जी भाम्बू व्याख्याता व समस्त खेल प्रेमी ओर नव युवा वर्ग के लोग अन्य समस्त खेल प्रेमी मौजूद थे.

 

18620454_223931054767844_78053229995475454_n

Leave a comment